उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुंबई के आईसीआईसीआई बैंक में 27 और 28 अक्तूबर की दरम्यानी रात में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि इन अभियुक्तों ने बैंक के गार्ड को बंधक बनाकर वारदात की। आरोपियों ने गैस कटर व अन्य साधनों का इस्तेमाल करके बैंक के 'स्ट्रांग रूम' व 'लॉकर' को काटकर इस सनसनीखेज डकैती को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मन्नू कुमार पुत्र मदन प्रसाद, संदीप कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद और रवि कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद है।