हत्या कर युवक का शव झाड़ियों में फेंका, जांच में जुटी पुलिस


लालगंज थाना क्षेत्र के भरवलिया बरहुआ मार्ग पर युवक की लाश मिली है। घटना गुरुवार की है। लाश मार्ग के तिराहे से 150 मीटर दूर सड़क के किनारे झाड़ी में मिली है।


 

सूत्रों के मुताबिक, लाश को युवक की ही पैंट से पॉपुलर के झाड़ से बांधा गया था। युवक की उम्र 22 वर्ष है। युवक के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।   

राहगीरों ने झाड़ियों में लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।